अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई , 400 किलो ग्राम जावा महुआ जप्त तीन गिरफ्तार

10 व 11 मार्च के कार्रवाई में 65 लीटर अवैध चुलाई शराब जप्त ,

राष्ट्रीय शान

चतरा । आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को दृष्टिपथ रखते हुए उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार अधीक्षक उत्पाद, चतरा जिला मुख्यालय समेत प्रखण्ड के अलग-अलग हिस्सों में उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसमें उन्हें कई सफलताएं भी हाथ लग रही है। उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू ने बताया कि 10 मार्च को शाम में सदर थाना अंतर्गत कठौतिया में छापामारी कर दो व्यक्तियों को अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 11 मार्च को हंटरगंज थाना अंतर्गत पनारी नावाडीह में उत्पाद विभाग एवं हंटरगंज थाना के संयुक्त वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

11 मार्च को हंटरगंज थाना अंतर्गत मायापुर में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा एक अवैध महुआ शराब की एक बड़ी संचालित भट्ठी को ध्वस्त किया गया जिसमें 40 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया तथा लगभग 400 किलो से अधिक चुलाई योग्य जावा महुआ को घटनास्थल पर हीं विनष्ट किया गया।

कुल जब्ती :

अवैध चुलाई शराब = 65 लीटर

जावा महुआ = 400 kg

गिरफ्तार = 03

सभी मामलों में उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। अधीक्षक उत्पाद, चतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को देखते हुए जिले में अवैध शराब के कारोबार एवं कारोबारियों के विरुद्ध सतत – सघन छापामारी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *