राष्ट्रीय शान
चतरा । प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के योगीडीह पंचायत के सिकनी एवं महूंगाई गांव के सैंकड़ो ग्रामीणों ने को प्रतापपुर बिजली कर्मियों के खिलाफ हंगामा एवं नारेबाजी किया। मामला यह है की दो दिन पूर्व ही बिजली विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ एक छापेमारी अभियान चलाया गया था । जिसमे सिकनी, महुंगाई, गिद्दा शंकरपुर सहित कई गांवों में लोगो के घर छापेमारी करते हुए बिजली चोरी करने वालो पर प्राथमिकी दर्ज की गई । जिसके विरोध में सिकनी एवं बड़की महंगाई गांव के सैंकड़ो ग्रामीणों ने भीम आर्मी के प्रदेश प्रवक्ता डा युगेश दास के नेतृत्व में बिजली विभाग के इस रवैए को देखते हुए हंगामा एवं नारेबाजी किया।ग्रामीणों का कहना है की हमारे गांव सिकनी एवं महंगाई में हमलोग खुद से चंदा करके बिजली का ट्रांसफार्मर एवं तार व्यवस्था कर बिजली बहाल करवाया गया था। ।जिसका उपयोग किए कुछ ही दिन हुआ । वही हमलोगो को बिजली कनेक्शन को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। न ही विभाग के द्वारा कभी हमलोग को कनेक्शन लेने के लिए कोई जानकारी दी गई। जिसके बाद बिजली कर्मियों द्वारा हमलोग पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जुर्माना लगा दिया गया है। उन्होंने विभाग से कहा है की हमलोग एससी एवं एसटी वर्ग के लोग है । मजदूरी कर अपनी जीविका चलाते है। जिस तरह फाईन किया गया है । इतना पैसा हमलोग कहा से भर पाएंगे। इसी का विरोध में सिकनी गांव के गोविंद दास,शंकर भारती,बिनोद दास, सीबू दास,मुकेश दास,उर्मिला देवी सावित्री देवी एवं बड़की महुंगाई गांव के धनजय पासवान,अंजय पासवान,रामबृक्ष भारती,देवती देवी,सुनीता देवी,दिलीप पासवान सहित कई लोगो ने बताया की बिजली कर्मी के द्वारा हम दलित परिवारों पर अत्याचार किया गया है। सबों ने विभाग द्वारा लगाए गए जुर्माना को माफ करने की मांग किया है।