ड्यूटी के नाम नहीं थम रहा वसूली का खेल,हाल होमगार्ड कार्यालय चतरा का

एक एक से ड्यूटी देने के नाम वसूला जा रहा है 3 से लेकर 4 हज़ार , कमान इंचार्ज संजीव शर्मा और इंस्पेक्टर मजीद आलम की भूमिका संदिग्ध

राष्ट्रीय शान

चतरा : चतरा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में नहीं थम रहा है ड्यूटी देने के नाम पर वसूली का खेल। एक एक जवान से 3 से लेकर 4 हज़ार तक की वसूली की जा रही है। इस वसूली के खेल में कमान इंचार्ज संजीव शर्मा और इंस्पेक्टर मजीद आलम की भूमिका संदिग्ध है। इनके इशारे पर ही कार्यालय में कार्यरत कर्मी के द्वारा लूट खसोट का यह खेल खेला जा रहा है।
शायद ही ऐसा कोई जवान हो जिनसे से बिना चढ़ावा लिए कमान दिए हों। आपको बता दें कि चतरा का यह वही होमगार्ड कार्यालय है जहाँ से करीब ढाई से तीन माह पूर्व एसीबी ने दो कर्मियों को ड्यूटी देने के नाम पर वसुली करने के मामले में रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर ले गई थीं। इस मामले में यहां पदस्थापित दो कंपनी कमांडर अमरजीत टोप्पो और प्रभु उरांव भी नप चुके हैं। इतना होने के बावजूद इस कार्यालय के कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बल्कि रुपये की उगाही में एसीबी के हत्थे चढ़ चुके कर्मी और दोनों निलम्बित कंपनी कमांडर से भी दो क़दम आगे निकल गए हैं।

क्या कहते हैं डीएसपी मुख्यालय

इस मामले में डीएसपी मुख्यालय ने पूरी तरह से अनभिज्ञता व्यक्त करते हुवे बताया कि गृहरक्षा वाहिनी का हमने नहीं लिया किसी प्रकार का प्रभार और ना ही विभागीय स्तर पर मुझे मिला है किसी प्रकार का लेटर। अगर उक्त कार्यालय में इस तरह का कुछ हो भी रहा है तो इसकी जांच अथवा कार्रवाई वरीय अधिकारी के द्वारा कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *