अफीम खेती के लिए जमीन तैयार कर रहे जेसीबी मशीन को पुलिस ने किया जप्त

नशे की खेती करने वालों के विरुद्ध चतरा पुलिस सख्त , चिन्हित कर दोषियों के विरुद्ध की जा रही है कड़ी कानूनी करवाई

चतरा । पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के आदेशानुसार चतरा पुलिस लगातार नशा मुक्त चतरा बनाने के दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गाँव- गाँव जाकर लोगों को अफीम पोस्ता की खेती के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही कानूनी पहलु की जानकारी भी दी जा रही है । नशे की खेती पर पूर्णतः विराम लगाने के लिए एनडीपीएस की धारा 47 के तहत नोटिस देते हुए लोगो से अपील की जा रही है कि ना तो अफीम पोस्ता की खेती करें और ना ही करने में सहयोग करें। इसी क्रम में सोमवार को वन परिसर पदाधिकारी एवं लावालौंग थाना पदाधिकारियों का एक दल खनगड्ढा पहुँची जहाँ अफीम पोस्ता की खेती हेतु, खेत समतल करने के साथ- साथ पानी पटवन हेतु गड्ढा (J.C.B) मशीन के द्वारा किया जा रहा था जहाँ से एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया एवं J.C.B जप्त कर ली गई तथा उसके विरुद्ध लावालौंग थाना कांड सं – 63/2023, दिनाक 07.11.2023 धारा- 18/27 (A)/28/29 एनडीपीएस एक्ट एवं वन – अधिनियम की धारा-33 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा अन्य के विरुद्ध सघन छापामारी की जा रही है।

चतरा पुलिस का आमजनों से अपील है कि ना तो अवैध अफीम पोस्ता की खेती करें ना ही करने में सहयोग करें अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस करवाई में एक J. C. B मशीन रजि० नं० – JH13D 5798 को जप्त किया गया है तथा खेती करने वाले बिशुन साव पिता हितन साव सा. बनचतरा थाना लावालौंग जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया ।इस छापामारी दल में थाना प्रभारी पु०अ०नि० अविनाश कुमार , पु०अ०नि० रामाशीष शुक्ला , दीपक कुमार पासवान प्र० वन पदाधिकारी लावालौंग , महेश कुमार वनरक्षी लावालौग वन परिसर , मुकेश कुमार सिंह वनरक्षी लावालौग वन परिसर , मो0 खुर्शीद आलम वनरक्षी लावालौंग वन परिसर , अनुज कुमार वनरक्षी लावालौंग वन परिसर , आ0/1189 पप्पू कुमार एवं आईआरबी 03 के जवान शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *