तकनीकी कार्य वाली योजनाओं के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी : उपायुक्त अबु इमरान
राष्ट्रीय शान
चतरा । बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित सभी कार्यकारी एजेंसी से योजनाओं के वर्तमान स्थित की बिंदुवार जानकारी ली गई। उन्होंने कहा वैसी तकनीकी योजनाएं जो किसी कारनवस लंबित है उसे संबंधित के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराएं।
अनाबद्ध निधि मद, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद, सीएसआर, विशेष केंद्रीय सहायता मद से संचालित सभी योजनाओं को भौतिक और वित्तीय रूप से जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला योजना पदाधिकारी को लगातार कार्य स्थल पर भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। कहा तकनीकी कार्य में गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित समेत संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।