चतरा । उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति अबु इमरान की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित बैठक की गई । बैठक में संस्कृत विषय के 11 शिक्षक, भूगोल विषय के 02 शिक्षक एवं उर्दू विषय के 01 शिक्षक कुल 14 शिक्षकों के नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित किया गया।
उक्त बैठक में डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक, कार्यपालक दंडाधिकारी राम नारायण खालखो, जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार दास उपस्थित थे।