पंचायत स्तरीय शिविर में 9860 आवेदन हुए प्राप्तए 4347 आवेदनों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

लाभुक शिविर में पहुंच योजनाओं का लाभ लेकर कर रहें है झारखंड सरकार का आभार व्यक्त

राष्ट्रीय शान

चतरा । जिले के प्रतापपुर प्रखण्ड के एघारा पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के लेंजवा पंचायत, चतरा प्रखण्ड के बरैनी पंचायत, ईटखोरी प्रखण्ड के टोनाटांड पंचायत सिमरिया प्रखण्ड के सेरनदाग पंचायत, टण्डवा प्रखण्ड के मिश्रौल पंचायत, कानहाचट्टी प्रखण्ड के तुलबुल पंचायत, मयुरहंड प्रखण्ड के पेटादरी पंचायत, लावालौंग प्रखण्ड के मंधनियां पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शिविर में फूलो झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंस क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु अलग अलग प्रखण्ड में लाभुक हजारो की संख्या में कार्यक्रम में पहुंच आवेदन कर योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। वहीं कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया ।

इस शिविर में प्रतापपुर प्रखण्ड के एघारा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कुल 974 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 646 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, हंटरगंज प्रखण्ड के लेंजवा पंचायत में 1616 आवेदन प्रापत हुए 1491 आवेदनों का निष्पादन किया गया, चतरा प्रखण्ड के बरैनी पंचायत में 903 आवेदन प्राप्त हुए और 381 ओवदनों का निष्पादन, ईटखोरी प्रखण्ड के टोनाटांड पंचायत में 566 आवेदन प्राप्त हुए 285 आवेदनों का निष्पादन, सिमरिया प्रखण्ड के सेरनदाग पंचायत में 921 आवेदन प्राप्त हुए 214 आवेदनों का निष्पादन, टण्डवा प्रखण्ड के मिश्रौल पंचयत मं 1350 आवेदन प्रापत हुए वहीं 338 आवेदनों का निष्पादन, कान्हाचट्टी प्रखण्ड के तुलबुल पंचायत में 1027 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 391 आवेदनों का निष्पादन, मयुरहंड प्रखण्ड के पेटादरी पंचायत में 628 आवेदन प्राप्त हुए वहीं 337 आवेदनों का निष्पादन, लावालौंग प्रखण्ड के मंधनिया पंचायत में 1875 आवेदन प्राप्त हुए और 264 ओवदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।

बताते चले कि दिनांक 03 दिसम्बर यानी आज चतरा प्रखण्ड के पाराडीह पंचायत, ईटखोरी प्रखण्ड के पितजी पंचायत, पत्थलगडा प्रखण्ड के सिंघानी पंचायत, सिमरिया प्रखण्ड के बगरा पंचायत, टण्डवा प्रखण्ड के कबरा पंचायत, प्रतापपुर प्रखण्ड के डुमरवार पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के गेंजना पंचायत, पाण्डेयपुरा खुर्द, नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड विकास केन्द्र छठ तालाब वार्ड नं0 6, 7 में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *