चतरा । राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर चतरा पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता ने कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत सचिवालय में आयोजित “आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार” कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। इस विशेष अभियान में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में मंत्री श्री भोगता ने लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र, सावित्री बाई फुले स्वीकृति पत्र, कंबल, धोती साड़ी, विभिन्न समूहों के बीच ऋण, जॉब कार्ड, आवास योजना स्वीकृति पत्र समेत कई परिसंपत्तियों का वितरण किया। उक्त कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलाश महतो समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
मंत्री सत्यानन्द भोगता दो दिवसीय दौरे पहुँचे चतरा
