ईडी ने छठी बार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को समन भेजा , जमीन घोटाला मामले में होगी पूछताछ

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा लगातार समन भेजा जा रहा है । इस बार ईडी छठी बार मुख्यमंत्री को समन भेजा है । जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए उन्हें 12 दिसंबर को बुलाया गया है । विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी ने समन जारी करते हुए 12 दिसंबर को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है । हालांकि पिछले एक साल में मात्र एक बार ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं ।

दरअसल जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए इससे पहले 14 अगस्त को एजेंसी के दफ्तर आने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा गया था । लेकिन सीएम ने एक भारी भरकम पत्र लिखकर एजेंसी के दफ्तर जाने से साफ मना कर दिया था । जिसके बाद ईडी ने एक एक कर कुल पांच बार सीएम को समन भेजा था, लेकिन सीएम नहीं पहुंचे । अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को छठा समन जारी कर 12 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए छठी बार समन किया गया है । सीएम से रांची के बड़गाई अंचल स्थित 8.46 एकड़ जमीन के संबंध में पूछताछ की जानी है ।

जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को ईडी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन उप राजस्व निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की थी, तब उसके घर में अंचल के कई दस्तावेज बरामद किए गए थे । वहीं मोबाइल से भी कई जमीनों की जानकारी मिली थी । इस मामले में रांची डीसी के आदेश पर बड़गाई अंचल के सीओ मनोज कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी । इस मामले में ईडी ने ईसीआईआर दर्ज किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *