जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उपायुक्त अबु इमरान ने श्रम मंत्री के पैतृक गृह पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच लगाएं गए शिविर का किया निरीक्षण

चतरा । राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 24 नवम्बर 2023 से 26 दिसम्बर 2023 तक जिले भर में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के पहले दिन प्रतापपुर प्रखण्ड के घोरीघाट पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के नावाडीह पनारी, कान्हाचट्टी प्रखण्ड के बेंगोकला पंचायत, चतरा प्रखण्ड के मोकतमा पंचायत, ईटखोरी प्रखण्ड के कोनी पंचायत, मयुरहंड प्रखण्ड के कदगांवा कला पंचायत, पत्थलगडा प्रखण्ड के नावाडीह पंचायत, सिमरिया प्रखण्ड के जिरवाखुर्द पंचायत, टण्डवा प्रखण्ड के पदमपुर पंचायत में आयोजन किया गया।

जिले में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखण्ड स्तर पर उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने हेतु जिले के अधिकारियों को निर्देेशित किया गया।

उपायुक्त अबु इमरान ने मोकतमा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम का किया निरीक्षण

इसी क्रम में आज कार्यक्रम कें पहले दिन चतरा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मोकतमा में लगे शिविर में उपायुक्त अबु इमरान निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में जिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राज्सव विभाग, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का शिविर एवं अबुआ आवास योजना के लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। वहीं उक्त मौके पर उपस्थित लाभुकों से भी मील उनके समस्याओं को भी सुना और मौके पर उपायुक्त ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत गरीब जनों के बीच धोती एवं साड़ी का वितरण किया।

उन्होने कहा मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है जो कि पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम दो बार चलाएं जा चुके है। कार्यक्रम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जनता को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है और मामले का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जा रहा है और सभी पात्र लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। पिछले दो सालों में इस कार्यक्रम को अपार सफलता मिली है।

उपायुक्त ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बिचौलियों के चक्कर में न पड़े और बिचौलियों की जानकारी जिला प्रशासन को दें। अधिक से अधिक आम जन अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ले।

बताते चले कि दिनांक 25 नवम्बर 2023 को लावालौंग प्रखण्ड के रीमी पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के जबड़ा पंचायत, गिद्धौर प्रखण्ड के मझगांवा पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *