ग्रामीणों से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता : बजरंग महतो
राष्ट्रीय शान
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के खोखा पंचायत अंतर्गत लदनाटाँड़ में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने 63 केवीए के नये ट्रांसफार्मर का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। गाँव पहुँचने पर ग्रामीणों के द्वारा पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो का फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद गाँव की महिलाओं के द्वारा ट्रांसफार्मर का विधिवत पूजा अर्चना किया गया। गत दिनों पूर्व में लगा ट्रांसफार्मर जल गया था। इसके बाद गांव में अंधेरा छाया हुआ था जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्या पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के समक्ष रखा और उन्हें सारी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद पूर्व प्रत्याशी ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया, जिसका विधिवत फीता काट कर उद्घाटन किया गया। ग्रामीणों को बिजली की समस्या से निजात मिली । ट्रांसफार्मर उद्घाटन के पश्चात बजरंग महतो ने एक-एक कर सभी उपस्थित ग्रामीणों से मिले एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए और कहा कि क्षेत्र की जनता को सुविधा दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है चाहे ग्रामीणों को जिस भी प्रकार की समस्या हो एक-एक करके सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूँगा। उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा जो भी कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है सभी योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिले इसको लेकर भी गंभीरता पूर्वक जुड़कर कार्य करने का ग्रामीणों से अपील की। मौके पर समाजसेवी शंकर करमाली, झामुमो नेता सुनील करमाली, नंदकिशोर महतो, गौरी शंकर महतो, तस्लीम अंसारी, शंकर महतो, परमेश्वर महतो, अरुण दांगी, रोहित कुमार, लोकेश महतो, संतोष दांगी, डोमन महतो, मदन महतो, फूलचंद महतो, जय नंदन महतो, छत्रु महतो, सुभाष महतो, मधु महतो, बिहारी महतो, राजेंद्र महतो, गोवर्धन महतो, ममता देवी, फुल मनी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।