धनगड्डा भंडार में लगी आग, परिवार हुआ बेघर, एक करोड़ का नुकसान का अनुमान

भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता का दिया भरोसा

चतरा : चतरा जिले के टंडवा प्रखण्ड क्षेत्र के धनगड्डा गांव स्थित भंडार में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिससे पूरा खपड़ैल का भंडार घर जलकर खाक हो गया। इस घटना से परिवार के लोग बेघर हो गए। बताया गया कि घटनास्थल के पश्चिम दिशा में पूर्व से ही झाड़ी में आग लगा दी गई थी, वही आग खपड़ैल घर को अपने चपेट में ले लिया। उस वक्त घर के लोग सो रहे थे। जब घर से धुआं निकलने लगा तो ग्रामीणों ने हो हल्ला मचाया और घरवालों को जानकारी दी, तबतक देर हो चुकी थी। आग हवा के तेज बहाव के कारण पूरे घर में पकड़ लिया। जिसके बाद लोगो ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दी, हालांकि फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग आसपास के सभी घरों तक पहुंच गई थी। बाद में दमकल की तीन गाड़िया आई पर पानी के आभाव में घरों को बचाने में असफल रही। जिससे घर मे रखे सभी सामान जलकर खाक हो गया, और करोड़ रूपए की संपति जलकर खाक हो गया। इस दौरान विभिन्न घरों मे रखे पांच सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गए, जिससे आग और भड़क गई। घटना में तपेश्वर नारायण दास, जयकृत नारायण दास, जयप्रकाश सिंह, ललित नारायण दास, उपेन्द्र दास, प्रमोद दास, प्रकाश नारायण दास, आंनद सिंह, रंजन नारायण दास, अखलेस्वर नारायण दास, संजय नारायण दास, अजय नारायण दास, सतीश नारायण दास, चिंटू सिंह, विकास सिंह, पवन नारायण दास समेत अन्य लोग पूरी तरह बेघर हो गए। घटना की सूचना के बाद सीओ विजय दास के नेतृत्व में बचाव राहत का कार्य मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा किया । सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार के क्षतिपूर्ती का आकलन किया जा रहा है। जिसके बाद मुआवजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *