चतरा का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता: महेश बांडो

चतरा: चतरा संसदीय क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है ,यहां के लोग समस्याओं से घिरे हुए हैं ।आजादी के बाद से अबतक जितने भी सांसद यहां चुने गए सभी ने विकास करने के बजाय सिर्फ खुद का विकास किया है यही कारण है कि यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है ।यह कहना है चतरा सदर प्रखंड के दाढा गांव निवासी तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के चतरा लोकसभा प्रत्याशी महेश बांदो का।
उन्होंने आगे कहा कि 21 वर्षों तक फौजी के रूप में देश के सेवा करने के बाद में वापस अपना गांव लौटा हूं। यहां के लोगों की समस्या को जब नजदीक से देखने का मुझे मौका मिला तो मैं काफी दुखी हो गया ।उसी समय मैं निर्णय लिया कि इस क्षेत्र का बेटा बनकर लोगों की समस्याओं के दूर करने का काम करूंगा। इस क्षेत्र में सर्वप्रथम टाइगर जयराम महतो से प्रभावित होकर मैं उनका संगठन को खड़ा करने में अहम योगदान दिया था और उनके कदम से कदम मिलाकर आंदोलन का शंखनाद भी किया था परंतु चुनाव के एन वक्त पहले उन्होंने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जिनका आंदोलन में कोई योगदान नहीं था। तब जाकर मैं बहुजन मुक्ति मोर्चा से जनता के मांग पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *