रांची । 7 घंटे के पूछताछ के बाद भी हेमंत सोरेन के तेवर जरा सा भी ढीली नहीं पड़ा है । वे ED के निकलते ही कार्यकर्ताओं के बीच कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह डरने वाले और झुकने वाले नहीं हैं उनके परिवार ने और उनके परिवार के साथ लाखों करोड़ों आदिवासियों ने लड़कर झारखंड लिया है और वह किसी भी हाल में सत्ता झारखंड वासियों के हाथ में ही देखना चाहेंगे इसलिए वह डरने वाले नहीं है चाहे उन्हें कितना भी परेशान क्यों न कर लिया जाए
BREAKING NEWS — JHARKHAND
