र्व सैनिक पोदना बालमुचू परिवार के साथ राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे

रांची । 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में घायल भूतपूर्व सैनिक पोदना बालमुचू अपने परिवार के साथ राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे हैं । धरना पर बैठने का मुख्य कारण पोदना पांच एकड़ कृषि भूमि और पेंशन की मांग किया है । पोदना ने बताया कि उन्होंने 12 साल तक आर्मी में रहकर देश सेवा की । 1971 युद्ध में उनकी जांघ पर गोली लग गई थी । इसके बाद जब युद्ध खत्म हुआ तो उन्हें कई मेडल से सम्मानित किया गया । साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चाईबासा में कृषि के लिए 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की थी तथा पेंशन का वादा किया गया था । लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक उन्हें न तो जमीन मिली और ना ही पेंशन मिल पाया । थक हारकर वे परिवार के साथ राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है । उनका कहना है जब तक हमारी मांगे सरकार नहीं मानेगी पूरा परिवार धरना पर बैठे रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *