चतरा को अग्रणी जिला में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है उपायुक्त अबु ईमरान
राष्ट्रीय शान
चतरा । हंटरगंज प्रखण्ड में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वायरल वीडियो में कर्मी के साथ पैसा लेने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने के मामले को उपायुक्त ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए शिविर में कर्मी के साथ उलझने के मामले में FIR करने का आदेश दिया है साथ ही आवास योजना के नाम पर प्रखण्ड समन्वयक नाजिर अख्तर पर लगाये गए आरोप की जांच के लिए जांच कमिटी बनाई है । जांच कमिटी की रिपोर्ट के पश्चात दोषी कर्मियों के विरुद्ध करवाई किया जाएगा ।
चतरा जिले को एक उर्जावन , साहसी और युवा उपायुक्त के रूप में अबु इमरान मिले है । आज उनके द्वारा किए गए सार्थक कार्यो के नतीजे कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है । चतरा जिले को अग्रणी जिला में लाने के लिए उपायुक्त लगातार प्रयासरत है । पर्यटन , पेयजल , सड़क बिजली , शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास , औचक निरीक्षण , कुशल मॉनेटरिंग कर रहे है । उपायुक्त अबु ईमरान के इस मुहीम में उनके अधीनस्त अधिकारी और कर्मी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते है तो जल्द ही चतरा जिला की पहचान देश में विकसित जिला के रूप में विख्यात हो सकता है ।