राष्ट्रीय शान
रांची । झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष के विधायकों के द्वारा राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले सदन के बाहर हाथों में विभिन्न मुद्दों के तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई इस विरोध प्रदर्शन में नियोजन नीति और झारखंड के युवाओं से जुड़े मुद्दे प्रमुख तौर पर रहा और इन्हीं मुद्दों को लेकर झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन के अंदर भी विपक्षी पार्टी के विधायक प्रमुखता के साथ उठाएंगे
विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायक दल के नेता का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना सभी का अधिकार है जिस प्रकार से राज्य सरकार के द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था को ताक में रखा जा रहा है और बेरोजगार युवाओं और झारखंडी जनता के हित के लिए पहल नहीं की जा रही है इसे लेकर सदन से लेकर सड़क तक हम आवाज लगातार उठाते रहेंगे
वहीं विपक्षी विधायकों के विरोध प्रदर्शन के विषय में सत्ता पक्ष विधायक का कहना है कि जब सत्ता में विपक्षी पार्टी रही है तब राज्य और जनता के हित को अनदेखा करने का काम किया है और जब अभी वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा जनहित में लगातार कार्य किया जा रहे हैं तब बौखलाहट में इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं