उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को निर्देशित किया , कहा औचक छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर लगाम लगाए

राष्ट्रीय शान

चतरा । सोमवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, वाद निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।

बैठक में सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति प्रतिवेदन की बिंदूवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी,गोपाल दास द्वारा बताया गया कि परियोजना पदाधिकारी, अशोका परियोजना, आम्रपाली परियोजना, मगध परियोजना एवं पुर्णाडीह परियोजना, सर्वश्र सी0सी0एल0 द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है जिसमें प्रतिवेदित है कि परियोजनान्तर्गत सडक एवं रेल मार्ग से कोयला का परिवहन में शत-प्रतिशत ई-परिवहन चालान का उपयोग किया जाता है। इसके अलावे परियोजनाओं में सीसीटीवी का अधिष्ठापान,काटाघारों का समय समय पर जांच एवं अवैध उत्खनन के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि माह नवंबर 2023 में अवैध बालू के विरुद्ध में तीन एवं अवैध पत्थर परिवहन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है व बीस हजार रुपया दंड के रूप में राशि वसूली की गई है। उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को निर्देशित करते हुए कहा की औचक छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर लगाम लगाए।

राजस्व संग्रहण की समीक्षा।

उपायुक्त ने खनन विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में अभी तक लक्ष्य के विरूद्ध किये गये राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि राजस्व संग्रहण के प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें।

अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, सक्सेसन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पोट, भु-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, वाद, कर- संग्रहण, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख का सुनवाई समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई। अभियान मोड में लंबित वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी समेत परियोजनाओं के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *