चतरा : भाकपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सिमरिया चौक पर रैली निकाली और एसडीओ सुधीर कुमार दास को चौदह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। रैली में पार्टी के राष्ट्रीय नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला मंत्री बनवारी साव मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह रैली खादी ग्रामोद्योग मैदान से निकलकर अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची और फिर वापस लौटकर आमसभा में तब्दील हो गई। सभा में भाकपा नेताओं ने सरकार के नीति सिद्धांतों की जमकर आलोचना की। राष्ट्रीय नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सरकार मजदूर, किसान और विस्थापितों कि समस्याओं को लेकर लापरवाह है। उनकी समस्याओं पर मौन रहती है। गरीब भूमिहीन तबाह हो रहे हैं जबकि पूंजीपतियों की चांदी कट रही है। अन्य वक्ताओं ने भी आम लोगों को एकजुट होकर मजदूर, किसान विस्थापित और स्थानीय समस्याओं पर आवाज बुलंद करने की अपील की। रैली के दौरान पार्टी के एक शिष्टमंडल ने एसडीओ से मुलाकात की और चौदह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगो में भारतमाला ग्रीन एक्सप्रेसवे और शिवपुरी कठौतिया रेलवे लाइन के गैर मजरूवा भूमि को रैयती का मान्यता देते हुए मुआवजा देना, सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र का अकाल क्षेत्र घोषित करना, विस्थापितों को पुनर्वास कराना, कागजात धारी रैयतों के गैर मजरूवा भूमि का राशिद निर्गत करना, वन भूमि पर विस्थापितों को वन पट्टा देना, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को चालू करना, कोल वाहन से हो रहे दुर्घटना की रोकथाम, डाड़ी मध्य विद्यालय को प्लस टू का दर्जा देना सहित अन्य मांगे शामिल हैं। मौके पर अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, चक्रधर सिंह, जिला प्रवक्ता दशरथ ठाकुर, सुनीता भारती, हेमन्ती देवी, जनसंघर्ष मोर्चा के महेश बांडों, शिवदयाल साहू, विष्णु प्रसाद, रामस्वरूप रजक, जवाहर विश्वकर्मा, महावीर राम, महावीर रजक, शंकर दांगी अशोक दांगी, मोती दांगी, नरेश कुशवाहा, नर्मदेश्वर सिंह, राजेंद्र दांगी, गणेश दांगी, गेंदों राणा, जयप्रकाश सिंह, सुधीर सिंह सहित कई गांव के महिला पुरुष शामिल थे।
Related Posts
सरकार जनता के दर्द से दूर, सत्ता के नशे में चूर: सुदेश कुमार महतो
•युवा झारखंड के बढ़ते नहीं भटकते कदम , ‘पे फॉर पोस्ट काउंटर्स’ खोल रखे हैं रांची : हेमंत सोरेन की…
आगामी चतरा लोकसभा चुनाव में छाया स्थानीय उम्मीदवार” का मुद्दा
चतरा जिला आज भी पिछड़ा जिला के श्रेणी में , समुचित बुनियादी सुविधाओं से आज भी कई गांव वंचित राष्ट्रीय…
लोकसभा से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बनाई नई टीम , चतरा के कालीचरण सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी*
बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई..! चतरा । बीजेपी के प्रदेश कमिटी की घोषणा हो गई है। प्रदेश…