बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानो का फसल हुआ बर्बाद , कच्चे मकान का हुआ नुकसान

मुआवजा दे कृषि एवं आपदा विभाग : विजय शंकर नायक

राष्ट्रीय शान

रांची । भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी झारखंड छत्तीसगढ़ विजय शंकर नायक ने कहा की गुरुवार झारखंड के विभिन्न जिलों में बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचाई है । बारिश के साथ ओला के गिरने से जहां किसानों के लाखों एकड़ खेतों में लगी सब्जियां एवं फसलों की बर्बादी हुई है तो वहीं दूसरी ओर गरीब असहाय के हजारों खपरैल घरों को भी भारी नुकसान हुआ है।


श्री नायक ने आगे कहा कि भारी ओलावृष्टि से राज्य के विभिन्न जिलों में हजारों हजार खपरैल घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं । वहीं गेहूं और सब्जियों की खेती नष्ट हो गई है । आसमान से 100 से 250 ग्राम तक का ओला गिरने से खेतों में फसल बर्बादी के साथ कच्चे मकान को काफी नुकसान हुआ है । रांची जिले के साथ-साथ विभिन्न प्रमंडलो में भी कई स्थान पर ओलावृष्टि हुई है । ओलावृष्टि का असर राज्य के कुछ जिलों में असर रहा है । राज्य के किसानों एवं गरीब गुरबा के घरों में भारी तबाही होने से राज्य के किसानों एवं गरीबो के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है । ऐसे मे राज्य सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे किसानों और गरीबो के पीड़ा को समझते हुए उन्हें प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का भरपाई मुआवजा देने का काम करने के लिए सभी उपायुक्तों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नुकसानों का आकलन कराकर कृषि विभाग एवं आपदा विभाग के द्वारा मुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी को निर्देश जारी करनी चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *