हाईटेंशन के चपेट में आने से नीलगाय की मौत।
चतरा प्रतापपुर प्रखंड के चन्द्रीगोविंदपुर पंचायत स्थित चंन्द्रीकला देवीमंडप के पास शनिवार सुबह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक जंगली नील गाय की मौत हो गई है नील गाय पानी के खोज में गांव की ओर गयी थी नील गाय की मौत की खबर मिलते ही वन विभाग के टीम ने मृत नील गाय को वन परिसर लाया है। ग्रामिण रागिव,राजु,प्रवेज,रहमत समेत अन्य बताया की चंन्द्रीकला देवीमंडप के पास ग्यारह हजार तार काफी नीचे झूका हुआ है, नील गाय जंगल में जाने के क्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी थी तार नीचे झुके होने के कारण यह घटना घटी हालांकि विभाग तत्परता से जर्जर तारको ठीक नहीं करते है तो कभी बड़ी घटना घट सकती है ! बिजली विभाग के द्वारा हाईटेंशन तार को मेन्टेनेस का कार्य नही किया गया है जिससे तार व खंम्भे घीरे-घीरे जर्जर हो रहा है ग्रामिणो ने बिजली विभाग से जल्द तार को दुरुस्त करने की मांग किया है। आपको बताते चले की बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जंगली जानवर करंट की जद में आ जाने के कारण अकाल ही काल के गाल में समा गया । बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने समय रहते सुधार कार्य नहीं किया जिसके कारण यह घटना हुई है। वही 11 हजार तार पोल से नीचे की ओर आ जाने की सूचना बिजली विभाग व वन विभाग ने कितनी गम्भीरता से ली यह विभाग के वरीय अधिकारी ही बता सकते है । पर दोनों विभाग की लापरवाही के कारण बेजुबान जंगली जानवर की जान चली गई । हर वर्ष मेंटनेश के नाम पर लाखो करोड़ो रुपये मार्च लूट की भेंट चढ़ जाता है