एक युवती समेत चार लोग पुलिस वर्दी में जेल के भीतर पहुंचे , प्रेम प्रकाश से हुई घंटों बातचीत

रांची : जिस जेल की सजा से दुनिया डरती है, अगर उसी जेल में सजा की जगह मजा मिलने लगे तो क्या हो ? पवार ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश का जलवा जेल की सलाखों के पीछे भी बरकरार है । करीब एक साल से जेल में बंद प्रेम प्रकाश ने जेल में अपना नया साम्राज्य शुरू कर लिया है । जहां उसे न सिर्फ सभी सुख-सुविधाएं मिल रही हैं, बल्कि वह जब जिससे चाहता है मिलता और बातचीत करता है । ED के हलफनामे में इस बात का जिक्र है कि प्रेम प्रकाश को जेल के अंदर एक युवती से मुलाकात करवायी गयी और इस मुलाकात में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के तत्कालीन हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान की महत्वपूर्ण भूमिका थी । इस मुलाकात के दौरान वहां तीन और लोग भी मौजूद थे । किसी को इस मुलाकात की भनक न लगे, इसलिए मुलाकात करने आये सभी लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी । बता दें कि प्रेम प्रकाश को जेल के अंदर इन तमाम सुख-सुविधाएं मुहैया कराने में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के तत्कालीन जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर और जेलर नसीम खान का अहम रोल है. जेलर और जेल सुपरिटेंडेंट की मदद से प्रेम प्रकाश को मोबाइल, शराब और हर वो सुविधा दी गयी, जो किसी आम कैदी को कभी नसीब नहीं होती. प्रेम प्रकाश को उसके मनचाहे ब्रांड की शराब जूस के बोतल में भरकर पहुंचायी जाती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *