गणतंत्र दिवस के मौके पर बहादुर काजल होगी सम्मानित , उपायुक्त ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

राष्ट्रीय शान

मयूरहंड(चतरा) । जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत हुसिया की 14 वर्षीय बहादुर काजल कुमारी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रशासन सम्मानित द्वारा सम्मानित किया जाएगा । उपायुक्त अबु इमरान ने बहादुर बच्ची काजल के बुलंद हौसले और अदम्य सहाय को जानकर शुभकामना देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

ज्ञात हो कि काजल कुमारी ने अदम्य साहस व बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह किये बगैर डूबे हुए पांच वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए कुंआ में छलांग लगाकर जान बचाई थी। काजल कुमारी चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के महुवरी गांव की रहने वाली है । वह 7 मई 2023 को कुआं में गिरे पांच साल के बच्चे शिवम कुमार की जान बचायी थी । बताया जाता है कि 5 वर्षीय शिवम कुमार 7 मई 2023 को अपने ननिहाल महुवरी गांव में घर के बाहर कुआं के पास खेल रहा था । इस दौरान वह खेलते खेलते कुआं में गिर गया । मयूरहंड थाना क्षेत्र के भहुवरी के पचन भुइयां की 13 साल की बेटी काजल ने अपनी जान को जोखिम में डालकर उस बच्चे को बचाने के लिए गहरे कुएं में कूद गयी थी ।

उस कुआं में एक मोटर लगा हुआ था. उक्त मोटर में लगे रस्सी को एक हाथ से पकड़व शिवम को पकड़कर जोर जोर से चिल्लाने लगी । वह खुद भी इस घटना में घायल हो गयी । उसके शरीर में अंदरुनी चोट लगी और उसकी ठुड्डी भी टूट गयी थी । लेकिन वह चोट की परवाह किये बगैर चिल्लाती रही । उसकी आवाज सुनकर बच्चे की मां और गांव के लोग कुआं के पास पहुंचे और फिर काजल को बाहर निकाला गया था । जिला प्रशासन के द्वारा काजल बच्ची के साहस का अनुशंसा भेजने के पश्चात राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णण ने बहादुर काजल कुमारी को वीरता पुरष्कार से सम्मानित किये । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने काजल कुमारी को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने को लेकर झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय मयूरहंड में नामंकन करवाया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मयूरहंड स्टेडियम में काजल को सम्मानित प्रखंड प्रशासन द्वारा किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *