उपायुक्त ने सपरिवार की पूजा-अर्चना, मकर संक्रांति पर भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

चतरा: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंगलवार को इटखोरी स्थित तीन धर्मों के संगम स्थल, प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रबंधन और स्थानीय पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर के चारों ओर सुरक्षा बल तैनात रहे। इस अवसर पर उपायुक्त रमेश घोलप ने सपरिवार मंदिर में पूजा-अर्चना की और जिला एवं राज्य की उन्नति और प्रगति की कामना की।

जिले के अन्य धार्मिक स्थलों जैसे कौलेश्वरी पर्वत, चुंदरु धाम, तमासिन जलप्रपात, और भवानी मठ में भी भक्तों का तांता लगा रहा। भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर पूजा-अर्चना करते नजर आए। मंदिर प्रांगण में स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया।

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भद्रकाली, तमासिन, कौलेश्वरी, और गर्म कुंड बलबल सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर स्नान कर पूजा-अर्चना की। भद्रकाली मंदिर से सटी उत्तर वाहिनी नदी में अहले सुबह से ही भक्त स्नान करते देखे गए। स्नान के बाद भक्तों ने भद्रकाली माता की श्रृंगार पूजा में भाग लिया। महिलाओं और बच्चों ने भी नदी में स्नान कर भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।

पारंपरिक भोज और उल्लास का माहौल
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु अपने घरों में लौटकर दही-चूड़ा और तिल का भोग लगाते देखे गए। इस अवसर पर कई लोग अपने परिवार के साथ वनभोज का आनंद लेते नजर आए। मकर संक्रांति के पावन दिन जिलेभर में उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला। स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा और सुचारु व्यवस्था के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *