लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को उपायुक्त रमेश घोलप ने सम्मानित किया ।।

चतरा (संजीत मिश्रा)। लोकसभा एवं विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को विकास भवन के पीछे स्थित डीआरडीए प्रशिक्षण हॉल में किया गया। इस समारोह में सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रभारी पदाधिकारियों और चुनाव के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उपायुक्त रमेश घोलप ने सम्मानित किया ।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप, डीडीसी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, दक्षिणी डीएफओ मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ आईएएस सनी राज, चतरा एसडीओ जहूर आलम, सिविल सर्जन दिनेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीन्द्र भगत, एसडीपीओ सुरेंद्र सुमन, और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तत्परता और निष्ठा से निभाया। उनके प्रयासों के कारण हम शांतिपूर्ण और सफल चुनाव संपन्न कराने में सक्षम हो सके। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों और कर्मियों के परिवारजनों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *