वनभोज में शामिल होंगे हजारों लोग :
2010 से 2025 तक सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को किया जाएगा सम्मानित
मयूरहंड (चतरा)। चय प्रगणा के बुंदेल राजपूत समाज द्वारा 19 जनवरी को माँ भद्रकाली मंदिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेल राजपूत समाज के हजारपति व पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह शामिल होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में 12 तपे के तपेदार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम का आयोजन बुंदेल राजपूत समाज के सक्रिय युवाओं द्वारा किया गया है। इस विशेष अवसर पर चय प्रगणा के अंतर्गत बुंदेल राजपूत समाज के उन प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2010 से 2025 के बीच किसी भी सरकारी पद पर नौकरी हासिल की है।
समाज को एकजुट करने और एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस समारोह के साथ वनभोज का भी आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे बल्कि उनमें प्रतिभा का निखार भी लाएंगे। इसके साथ ही समाज के नए पीढ़ी में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तपा में बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि हर प्रतिभाशाली युवा को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जा सके। समाज के दर्जनों युवा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिससे समाज को एक नई दिशा दी जा सके।
समिति के अनुसार, यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा और युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने तथा सामाजिक दायित्व निभाने के लिए प्रेरित करेगा। कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान , समाज में एकता और सौहार्द्र को बढ़ावा , वनभोज के माध्यम से सामाजिक मेलजोल को प्रोत्साहन। यह आयोजन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने और नई दिशा देने का प्रयास है। समिति ने सभी समाज के सदस्यों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।