मयूरहंड (चतरा)। थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी स्थित सोकी में बालू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध बालू का भंडारण किया गया था। खनन विभाग ने रविवार को इस अवैध भंडारण को जब्त किया था। मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ मयूरहंड थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मयूरहंड थाना कांड संख्या 05/25, के तहत नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गांगो महतो (पिता: बबूनी महतो, सोकी गांव निवासी व सुभाष महतो (पिता: टिको महतो, सोकी गांव निवासी का नाम शामिल है । गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी:
पुलिस ने अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध बालू खनन और भंडारण में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई के कारण अवैध बालू भंडारण पर रोक लगाई गई है। ऐसे मामलों में लगातार सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इस घटना से अवैध खनन में शामिल लोगों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।