भगवा झण्डा से पटा वैष्णवी नगर , पूरा वातावरण जय श्री राम के जयकारे से गूंजता रहा
रांची । 22 जनवरी को अयोध्या में राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राजधानी रांची शहर के वैष्णवी नगर मुहल्ला भगवामय हो गया। मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं हिन्दू नेता राकेश कुमार द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ करवाया गया । जिसमें वैष्णवी नगर के पुरुषों व महिलाओं ने भाग लिया । पूरा वातावरण जय श्री राम के जयकारे से गूंजता रहा । सुन्दर काण्ड पाठ पुर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। हिन्दू नेता राकेश कुमार के द्वारा भंडारे का शुभारंभ किया गया । इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।