कान्हाचट्टी । राजद प्रत्यासी और उनके ससुर सत्यानन्द भोगता ने शुक्रवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के दर्जनों गाँव का दौरा किया उन्होंने चतरा विधानसभा के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी रश्मि प्रकाश के समर्थन में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया और श्रीमती प्रकाश को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने के अपील की साथ ही युवा यशश्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हांथों को मजबूती प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कान्हाचट्टी बाजार में राजद कार्यालय का उद्घाटन भी किया। वही प्रत्यासी रश्मि प्रकाश ने चिरीदिरी सिमराड़ीह, पुर्णिहेसाग , कर्मा तुलबुल कन्द्री,केंदुवा सहोर,गड़िया, अमकुदर, बनियाबान्ध, पथेल, सहित लगभग दर्जनों गांवो का भ्रमण कर लोगो से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की । ग्रामीणों के द्वारा जगह जगह ढोल बाजे के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार रश्मि प्रकाश का भब्य स्वागत किया। इस मौके पर सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि अपार भीड़ ने राजद को नई ऊर्जा प्रदान कर दी है। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश एवं एनडीए समर्थक पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के बीच कांटे के टक्कर बताई जा रही है इसलिए दोनों दल पूरे क्षेत्र में वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
Related Posts
मगध परियोजना के वीपीआर कंपनी के संस्थापक प्रभाकर रेड्डी बने सांसद व पत्नी बनी विधायक
रांची । वीपीआर कंपनी के संस्थापक प्रभाकर रेड्डी तथा उनकी पत्नी के लिए 2024 काफी भाग्यशाली है । प्रभाकर रेड्डी…
आजसू पार्टी के विचार और सोच को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है लक्ष्य:अशोक गहलोत
हंटरगंज प्रखंड के प्रस्तावित जोरी प्रखंड के पैनीकला पंचायत के कई गावों का किया दौरा चतरा: आजसू के केंद्रीय महासचिव…
चतरा का सर्वांगीण विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता: महेश बांडो
चतरा: चतरा संसदीय क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है ,यहां के लोग समस्याओं से घिरे हुए हैं ।आजादी…