हंटरगंज प्रखण्ड मुख्यालय में ग्रामीणों ने रोष प्रकट कर किया प्रदर्शन

सहायिका चुनाव में सेविका पर अपनी पुत्र वधू की पक्षपात करने का ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप

राष्ट्रीय शान

चतरा । जिले के हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय में बड़हीबीघा खेरगंजवा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में ग्रामीण महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने सेविका पर आरोप लगाया कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी पुत्रवधू को सहायिका के पद पर चयनित करवा दिया, जो पोषक क्षेत्र की निवासी नहीं हैं।

इस मामले में ग्रामीणों ने सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अरुण कुमार मुंडा और उपायुक्त को आवेदन देकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। आवेदन में बताया गया कि मंगलवार को खेरगंजवा आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका बहाली प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें बड़हीबिगहा गांव की आवेदिका अंजलि कुमारी का चयन किया गया। हालांकि, नियमों के अनुसार, आवेदक का पोषक क्षेत्र या संबंधित वार्ड का निवासी होना आवश्यक है।

सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अरुण कुमार मुंडा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। दूसरी ओर, मुखिया दूधनाथ यादव ने कहा कि चयनित आवेदिका पोषक क्षेत्र की निवासी नहीं है। उन्होंने सेविका से सर्वे रजिस्टर की रिपोर्ट मांगी, लेकिन सेविका ने रजिस्टर दिखाने से इनकार कर दिया।

ग्रामीणों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *