राष्ट्रीय शान
रांची/बड़कागांव । विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव को अनुमंडल बनाने की मांग फिर से दोहराई।
वहीं इससे पूर्व विधायक ने प्रश्न करते हुए कहा था कि बड़कागांव औद्योगिक व खनन क्षेत्र होने के फलस्वरूप विशेष महत्ता रखता है तथा वहाँ अपराधिक घटनाएं होती रहने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या बनी रहती है। इससे पूर्व भी विधायक ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बड़कागांव को अनुमंडल बनाने का मांग पहले भी विधानसभा में उठाया है । इस ओर सरकार ध्यान आकृष्ट कर अग्रतर करवाई करनी चाहिए ।