मयूरहंड(चतरा) । थाना क्षेत्र के मंझगावां ग्राम निवासी रविंद्र सिंह के घर में चार महीने के भीतर चोरों ने घर का ताला तोडकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरी के इस घटना में पीड़ित परिवार का लाखों रुपये का सामान लेकर चोर भाग गए । यह घटना इटखोरी-जिहू मुख्य मार्ग पर स्थित रविंद्र सिंह के मकान में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है । पीड़ित व्यक्ति बच्चों का पढाई के लिए हजारीबाग में रेंट के मकान में रहते है। इसी का फायदा चोर उठा रहे है और घर बंद पाकर पहली घटना का अंजाम 09 अप्रैल 2024 को व दूसरी घटना का अंजाम गुरुवार यानी 18 जुलाई की देर रात घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना का लिखित आवेदन पीडित परिवार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना को दिया गया है परन्तु अब तक पुलिस ने चोर का पता नहीं लगा पाए है । पहली घटना का उदभेदन पुलिस ने अभी तक किया भी नहीं कि पुलिस को चुनौती देते हुए दूसरी घटना का अंजाम चोरों ने18 जुलाई 2024 को पुनः दिया है । इस विषय पर नव नियुक्त थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सुचना पाकर स्थल का निरीक्षण कर जांच पडताल की जा रही है। पीडित परिवार द्वारा लिखित आवेदन अभीतक प्राप्त नही हुआ है। बावजुद कई पहुलओं पर जांच की जा रही है जल्द हीं घटना को अंजाम देने वाले पुलिस के गिरफ्त में होंगें। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कानूनी करवाई करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
Related Posts
तीन लाख के अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, एक्सयूवी-300 वाहन जब्त
92 हजार नकद व एक डिजिटल वेट मशीन बरामद की पुलिस चतरा । नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस…
बालू के अवैध खनन बेरोकटोक जारी , मिट रहा नदियों का अस्तित्व
बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने में खनन टास्क फोर्स की टीम विफल… चतरा । जिले के हंटरगंज ,टंडवा,इटखोरी ,मयूरहंड प्रखंड…
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा लीक की साजिश रची गई थी बिहार में चार अन्य गिरफ्तार
राष्ट्रिय शान रांची । जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की पूरी साजिश बिहार की राजधानी पटना में रची गई थी…