मयूरहंड(चतरा) । थाना क्षेत्र के मंझगावां ग्राम निवासी रविंद्र सिंह के घर में चार महीने के भीतर चोरों ने घर का ताला तोडकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चोरी के इस घटना में पीड़ित परिवार का लाखों रुपये का सामान लेकर चोर भाग गए । यह घटना इटखोरी-जिहू मुख्य मार्ग पर स्थित रविंद्र सिंह के मकान में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है । पीड़ित व्यक्ति बच्चों का पढाई के लिए हजारीबाग में रेंट के मकान में रहते है। इसी का फायदा चोर उठा रहे है और घर बंद पाकर पहली घटना का अंजाम 09 अप्रैल 2024 को व दूसरी घटना का अंजाम गुरुवार यानी 18 जुलाई की देर रात घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना का लिखित आवेदन पीडित परिवार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना को दिया गया है परन्तु अब तक पुलिस ने चोर का पता नहीं लगा पाए है । पहली घटना का उदभेदन पुलिस ने अभी तक किया भी नहीं कि पुलिस को चुनौती देते हुए दूसरी घटना का अंजाम चोरों ने18 जुलाई 2024 को पुनः दिया है । इस विषय पर नव नियुक्त थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सुचना पाकर स्थल का निरीक्षण कर जांच पडताल की जा रही है। पीडित परिवार द्वारा लिखित आवेदन अभीतक प्राप्त नही हुआ है। बावजुद कई पहुलओं पर जांच की जा रही है जल्द हीं घटना को अंजाम देने वाले पुलिस के गिरफ्त में होंगें। आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कानूनी करवाई करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
Related Posts
प्रेम-प्रसंग में टांगी से काटकर अधेड़ की हत्या, गड्ढे से संदिग्ध अवस्था मे शव बरामद,जांच मे जुटी पुलिस
सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज, प्रेम-प्रसंग के बिंदु पर जांच में जुटी पुलिस , आरोपी महिला समेत दो संदिग्ध हिरासत…
सोशल साईट पर युवतियां रहें सचेत , सतर्क व सावधान
रांची । राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक के द्वारा प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ रहे छात्राओं…
सरकार पर भारी एक कर्मचारी , लूट खसोट का रिकार्ड है भारी गजब का है कर्मचारी सुखदेव तुरी और महेन्द्र की यारी ।।
भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा अंचल कार्यालय , कराह रही है प्रतापपुर की जनता ।। उपायुक्त रमेश घोलप को शिकायतें…