चतरा : टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ पर स्थित तेलियाडीह स्कूल के सामने कोल वाहन के चकमे से बचना चाहा पर तेज रफ्तार सवारी बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में टंडवा के दैनिक अखबार से जुड़े पत्रकार कृष्ण मुरारी सिंह के 65 वर्षीय पिता सच्चिदानंद सिंह उर्फ सुनील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम हटवाया तथा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर बताया गया कि उक्त वाहन संख्या जेएच 13जे 6544 मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चक से टंडवा के बीच चलती है। इसी दौरान हर दिन की भांति शुक्रवार के दोपहर वाहन टंडवा से सिमरिया की ओर जा रही थी । इसी दौरान विपरित दिशा से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे पत्रकार के पिता को कोल वाहन के चकमे से बचने के प्रयास में बस अपने चपेट में ले लिया। बताया गया कि मृतक पत्रकार के पिता थाना क्षेत्र के पदमपुर में स्कुल के बॉउन्ड्री को लेकर उत्पन्न भूमि विवाद मामले से लौटकर आ रहे थे इसी दौरान हुए हादसे का शिकार हुए। घटना में पत्रकार के पिता की मौत पर पूरे जिले के पत्रकारों के साथ-साथ विधायक किसुन दास व सांसद प्रत्यासी कालीचरण सिंह एवं मुखिया अरविंद सिंह ने शोक व्यक्त किया है। इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल उरांव,सीओ राजेंद्र दास,प्रमुख जितेन्द्र उर्फ पप्पु सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोल वाहन के चकमा में बाइक सवार को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी की बस ने रौंदा , घटना में पत्रकार के पिता की मौत
