एचईसी प्रबन्धन होली से पहले करे वेतन भुगतान : रमाशंकर प्रसाद

रांची । को एचईसी मजदूर संघ की बैठक सिडी 241 सेक्टर 3 में संपन्न हुआ इस बैठक में सभी कर्मचारियों ने बारी- बारी अपना विचार रखा और कहा कि एचईसी में पिछले कई माह से प्रबंधन के द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया है । जिससे कर्मचारियों का जीवन यापन बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है। होली, ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व आ रहा है साथ ही साथ अप्रैल माह में बच्चों का स्कूल मे नामांकन , किताब कॉपी , ड्रेस आदि अनेक जरूरी वस्तुओं को खरीदने में काफी खर्च होता है, यह देखते हुए प्रबंधन जल्द से जल्द वेतन भुगतान करें नहीं तो हम सभी कर्मचारियों की स्थिति बद से बदतर होती चली जाएगी।

संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि एचईसी इस वक्त बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रही है इस समय सभी मजदूरों को सूझबूझ के साथ आपसी भाईचारा बनाकर चलने की जरूरत है। किसी भी तरह के अफवाहों या किसी के उकसावे में नहीं आना चाहिए । क्योंकि केंद्र सरकार, और राज्य सरकार का एचईसी के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए है । इस परिस्थिति में सबों को एकजुट रहने की जरूरत है संघ के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने प्रभारी सीएमडी के एस मूर्ति से आग्रह करते हुए कहा की रांची आकर सभी युनयनों से वार्ता कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालें। प्रबन्धन सप्लाई कर्मीयो का टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाए और होली से पहले वेतन भुगतान करें। साथ ही साथ कारखाने के अंदर काम हो प्रबन्धन यह सुनिश्चित करे। बैठक में उपस्थित जीतू लोहारा, सुनिल पांडे, सरोज कुमार, बालमकुंद शर्मा, सत्यकाम मानिक, सुनिल कुमार, संजय कुमार, बसंत पल्लाई, संतोष सिंह, मनोज कुमार, सुमन सिंह, मोहमद असलम, सुजीत कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *