*सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास के प्रयास का दिखा असर,छह सड़कों के विशेष मरम्मती कार्य का तीन मार्च को होगा शिलान्यास
करीब 33 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़कें,वर्षों से जर्जर सड़कों में फर्राटा भरेंगे वाहन,ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगा विकास की रफ्तार
चतरा । सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में जर्जर सड़कों का अब कायाकल्प हो जाएगा।ग्रामीण सड़कों में फर्राटा दौड़ती वाहनों के साथ-साथ विकास का रफ्तार भी तेज होगी । दरअसल सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास के प्रयास से इटखोरी और मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में तकरीबन 33 करोड रुपए की लागत से जर्जर सड़कों का विशेष मरम्मती की जाएगी। जिन सड़कों की विशेष मरम्मती की जाएगी उनमें प्रखंड मुख्यालय मयूरहंड से पीडब्लूडी तेतरिया मोड़,भाया सोकी – तिलरा पथ का विशेष मरम्मती कार्य, जिसमें तकरीबन 18 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।इसके अलावा करीब 2.200 किलोमीटर लंबी नगमा से राजबर तक की सड़क का विशेष मरम्मती कार्य,करीब नौ किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क बबनडीह से मदाइन तक पथ का विशेष मरम्मती कार्य,बारह किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क अलकडीहा से पेटादिरी तक विशेष मरम्मती कार्य,2.200 किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क पीएमजीएसवाई रोड परोरिया से बेला तक विशेष मरम्मती कार्य और नवादा पंचायत भवन से नकीरा, नरचाकला, भाया नर्चाखुर्द पथ का विशेष मरम्मती कार्य जो तकरीबन 2.8 किलोमीटर दूरी का है। इन सभी सड़कों का विशेष मरम्मती कार्य किया जाएगा। विधायक किशुन कुमार दास ने बताया है कि इन सड़कों के मरमती का कार्य वर्षों से लंबित था, काफी मशक्कत के बाद इन सड़कों की मरम्मती का कार्य अब शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को इन सभी सड़कों के मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया जाएगा जिसको लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मती का कार्य को होने से ग्रामीणों में काफी खुशी है और इससे न सिर्फ आवागमन में सुविधा मिलेगी बल्कि विकास की रफ्तार भी तेज होगा।