28 नवंबर को 10 प्रखण्ड के पंचायतों में रोस्टर अनुसार आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का होगा आयोजन

24 नवम्बर 2023 से 26 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले कार्यक्रम में आम जन पहुंच ले सकते है योजनाओं का लाभ।

राष्ट्रीय शान

चतरा । राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 24.11.2023 से 26.12.2023 तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

28 नवम्बर को इन 10 प्रखंड के पंचायतों में होगा कार्यक्रम का आयोजन ………

चतरा प्रखंड के डाढा पंचायत कान्हाचट्टी – कोल्हैया, इटखोरी – धुना, मयूरहंड – फुलांग, सिमरिया – जबड़ा, टंडवा – धनगड़ा, प्रतापपुर – भरही, हंटरगंज – मीरपुर, नावाडीह, कुंदा प्रखंड के ग्राम पंचायत कुंदा में 28.11.2023 दिन मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाया जायेगा। इन शिविरों में सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिया जायेगा। आम जन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर सरकार द्वारा संचालित योजनाएं फूलों झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लें सकते है।

29.11.2023 दिन बुधवार को लावालौंग प्रखण्ड के सिलदाग पंचायत, पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह, हंटरगंज प्रखण्ड के खुटी केवल खुर्द, गिद्धौर प्रखण्ड के बारीसाखी पंचायत, नगर परिषद क्षेत्र चतरा के वार्ड विकास केंद्र ट्रेंचिंग ग्राउंड वार्ड नंबर 3 में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *