डीएमएफटी मद से संचालित योजनाओं व नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर की हुई समीक्षा

एकरारनामा के अनुसार जिन विकास योजनाओं की अवधि पूर्ण हो चुकी है उन योजनाओं को 10 मार्च तक पूर्ण कराएं : उपायुक्त

रांची । सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट मद जिले में संचालित विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सभी कार्यकारिणी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को कहा एकरारनामा के अनुसार जिस योजनाओं की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वो योजना अपूर्ण है। वैसे योजनाओं को 10 मार्च तक हर हाल में पूर्ण कराएं अन्यथा संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इसके पश्चात नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, बेसिक इन्फ्रास्ट्रचर, कौशल विकास से संबंधित सभी इंडिकेटरों की बारी बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित द्वारा बताया गया कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत पूरे देशभर में 112 आकांक्षी जिलों कि सूची में चतरा जिला माह जनवरी 2024 में 43वां स्थान प्राप्त किया है। इस संदर्भ उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए बेहतर कार्य एवं महीने के 15 तारीख को किए गए कार्यों का डेटा एंट्री करने का निर्देश दिया साथ जिन विभागों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है उससे संबंधित सफलता की कहानी बनाने का भी निर्देश दिया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, सिविल सर्जन चतरा जगदीश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, सभी संबंधित कार्यकारिणी एजेंसी के कार्यपाल अभियंता व कन्नीय अभियंता, पीरामल फाउंडेशन के नीतीश कुमार, नेहा कुमारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *