राष्ट्रीय शान
मयूरहंड(चतरा) । थाना क्षेत्र के ढोढी मंधनिया मैदान में शुक्रवार को इटखोरी पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी कांड अनुसंधान के लिए पहुंची थी। इसी दौरान उनके सहायक कर्मी रीडर सह आरक्षी अनूप कुमार ने मैदान में मौजूद ग्रामीणों से पूछ ताछ शुरू किया। जिसमें ढोढी गांव के युवक उदय दांगी ने जानकारी नही होने की बात कही तो रीडर सह सिपाही ने उदय दांगी को गाली गलौज कर थपड़ जड़ दिया वही मौके पर उपस्थित इंस्पेटर मौन रही। जिसके बाद इसी बात को लेकर युवक के साथ तू-तू मैं मैं हो गई। बगैर किसी अपराध का युवक को थप्पड़ जड़ते देख उपस्थित ग्रामीण आक्रोश हो गए । मामले को बिगड़ता देख पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। दूसरे तरफ भुक्त भोगी उदय दांगी ने घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर आम जन से अपने सुरक्षा के लिए गुहार लगाया है । इस संबंध में पुलिस निरीक्षक मंजू कुमारी से फोन पर संपर्क किया तो फोन उठाकर काट दिया गया । हालांकि पुलिस निरीक्षक के मौजुदगी में आरक्षी द्वारा गलत ब्यवहार की निंदा ग्रामीणो द्वारा किया जा रहा है,साथ हीं आक्रोश ब्याप्त है।