अपर समाहर्ता पवन मंडल को मिली बड़ी जिम्मेवारी, चतरा के नए डीडीसी के रूप मे देंगे योगदान , उनकी प्रथमिकता सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहूंचाना है, तमाम योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय से पहुंचे ये उनका प्रयास रहेगा

बीडीओ ,एसडीओ के रूप में भी दे चुके हैं चतरा मे सेवा , आईएएस उत्कर्ष गुप्ता का हुआ तबादला , बनाए गए सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक

चतरा : आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन वर्षों से जिले में जमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का राज्य सरकार द्वारा लगातार तबादले किये जा रहे हैं। इस निमित्त कार्मिक विभाग ने गुरुवार को भी बड़े पैमाने पर आईएएस और झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। चतरा में पदस्थापित 2017 बैच के आईएएस अधिकारी उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता का चतरा जिले से स्थानांतरण हो गया है। उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी रांची का निदेशक बनाया गया है।

वहीं चतरा में पदस्थापित अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल को बड़ी जिम्मेवारी मिली है। राज्य सरकार ने उन्हें जिले के नए डीडीसी नियुक्त किया है। इस बाबत झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिले के नए डीडीसी पवन कुमार मंडल चतरा में एसी के अलावे एसडीओ और बीडीओ का भी दायित्व निभा चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने गिद्धौर बीडीओ के रूप मे योगदान दिया था । उसके बाद जिले में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया था। एसडीओ के रूप में एक सफल कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका तबादला जिले से कर दिया गया था। जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग पदों पर सेवा देने के बाद उन्हें फिर से राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में कोरोना संकट काल से जूझ रहे चतरा में विकास को गति देने के उद्देश्य से अपर समाहर्ता के रूप में पोस्टिंग दी थी। जिसके बाद उन्होंने 30 मार्च 2022 को जिले के 23वें अपर समाहर्ता के रूप में योगदान दिया था। तब से लेकर अबतक पवन मंडल जिले में कार्यरत है।

इसी बीच सरकार ने एक और बड़ी जिम्मेवारी सौंपते हुए श्री मंडल को चतरा जिले में ही प्रोन्नति देते हुए उपविकास आयुक्त बना दिया है। अब ऐसे में जिले के नए डीडीसी के रूप में पवन कुमार मंडल के सामने कई नई चुनौतियां भी होंगी। उनकी प्रथमिकता सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहूंचाना है, तमाम योजनाओं का लाभ लाभुकों तक समय से पहुंचे ये उनका प्रयास रहेगा । डीडीसी का प्रभार ग्रहण करते ही सबसे पहले शांति और सफलता पूर्वक 19, 20 व 21 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय ईटखोरी राजकीय महोत्सव संपन्न कराने के साथ-साथ आगामी लोकसभा, विधानसभा और नगर निकाय चुनाव में जिला प्रशासन के लिए सटीक चुनावी रणनीति बनाने की भी बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर होगी। क्योंकि राज्य सरकार जिस गति से अधिकारियों का ट्रांस्फर-पोस्टिंग कर रही है। उस हिसाब से शायद जिले में कोई भी वरीय अधिकारी पुराना नहीं रहे। चुनाव के दौरान डीडीसी पवन कुमार मंडल ही शायद जिले में एक ऐसे वरीय अधिकारी रह जाएंगे जिन्हें इस जिले में काम करने का लंबा अनुभव है। बताते चले की कुछ माह पूर्व चतरा शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में अग्रणी भूमिका निभाकर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल ने नगर परिषद क्षेत्र के सुंदरीकरण की दिशा में बेहतर कार्य कर सार्थक पहल रहा । पवन मंडल के सफल नेतृत्व और उनकी सटीक कार्य प्रणाली का ही नतीजा है कि आज शहर का मेंन रोड संकीर्ण अवस्था से निकलकर अपने मूर्त रूप में नजर आ रहा है। लोगों को आवागमन में सुविधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *