चतरा लोकसभा में रेलवे संबंधित विभिन्न जनउपयोगी योजनाओं के संबंध में रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया
रांची/धनबाद । लोकसभा चुनाव से पूर्व धनबाद रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय में 19 जनवरी को इस कार्यकाल की अंतिम संसदीय समिति की बैठक की गई । बैठक में धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी लोकसभा और राज्यसभा के सांसद या उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । बैठक में अपने-अपने स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाने से लेकर नई ट्रेनों को चलाने, ट्रेनों के विस्तार व फेरे बढ़ाने के संबंध में मांग रखी ।
बैठक में मुख्य रूप से अयोध्या राम मंदिर दर्शन हेतु चतरा लोकसभा में यात्री सुविधा एवं चतरा-गया लाइन का शिलान्यास शीघ्र करने, टोरी शिवपुर रेल लाइन में पैसेंजर ट्रेन चलाने, चंदवा (टोरी) में ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण की समीक्षा, कोरोना के पूर्व ट्रेनों का जो ठहराव होता था उसको पूनः चालू करने के विषयों पर चर्चा की। इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने दी।