राजनाथ सिंह की सभा में सांसद सुनील सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया भारी विरोध , देखिये सांसद के बारे में क्या कह दिया

मन्दिर परिसर में सांसद सुनील सिंह का विरोध करने वाले पूर्व जीप सदस्य प्रत्यासी के साथ हुई मारपीट

चतरा । इटखोरी में राजनाथ सिंह की सभा में सांसद सुनील सिंह को भारी विरोध का सामना करना पड़ा । राजनाथ सिंह की सभा के दौरान लोगों ने सांसद सुनील सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगों ने सुनील सिंह के वापस जाओ , सुनील सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए । जिसके बाद सुनील सिंह के समर्थकों और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई । मन्दिर परिसर में सांसद सुनील सिंह का विरोध कर रहे कान्हाचट्टी प्रखण्ड के पूर्व जीप सदस्य प्रत्यासी सौरभ सिंह के साथ सुनील सिंह के समर्थक भीड़ गए । सौरभ सिंह ने मारपीट के बाद कहा मैं झारखंडी हू । मुझे बिहार बक्सर वाले लोगों से मुक्ति चाहिए ।

रैली के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों के दम पर भारत विश्व गुरु बनेगा और साल 2027 तक भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा. आगे उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में रामराज्य स्थापित होगा. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही देश में राम राज्य आ जायेगा. रामलला अपने महल पहुंच गए है. नागरिकता संशोधन कानून लागू (CAA) करने पर BJP को सांप्रदायिक पार्टी कहने वालों पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इन लोगों को पहले यह जानना चाहिए कि किन परिस्थितियों में पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 23 % से गिरकर 3 % रह गई है ।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, ईसाइयों और पारसियों, जैनियों पर धार्मिक उत्पीड़न हुआ और वे शरण के लिए भारत आए । हमने उन सभी को नागरिकता देने का फैसला किया है और इसके लिए BJP को सांप्रदायिक पार्टी कहा जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा और ईश्वर की इच्छा है कि वह (पीएम मोदी) न केवल तीसरी बार बल्कि चौथी बार भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *