वर्षो से मन्दिर निर्माण की कठिनाईयों को दूर कर मंदिर निर्माण का रखा गया आधारशिला

समाजसेवी राकेश कुमार के सरहानीय पहल के पश्चात ही मन्दिर निर्माण का रास्ता हुआ साफ

रांची । राजधानी रांची शहर के माता वैष्णो देवी कॉलनी में माता वैष्णवी का मंदिर बन रहा है । मन्दिर निर्माण के लिए रखे गए आधारशिला में सबसे महत्वपूर्ण योगदान व्यवसाई सह युवा , ऊर्जावान समाजसेवी राकेश कुमार ने दी है । इस मुहल्ले में हिंदुओं के आबादी होने के बावजूद मन्दिर नहीं था । काफी लम्बे समय से मंदिर निर्माण को लेकर स्थानीय प्रयासरत थे पर कई सारे कठिनाई आने के कारण मन्दिर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका । समाजसेवी राकेश कुमार ने मंदिर निर्माण कार्य का रास्ता साफ करते हुए मुहल्ला वासियों की एक बैठक बुलाई । इस बैठक में सलाहकार समिति बनाया गया तथा सलाहकार समिति में महिला व पुरुष को शामिल करते हुए मन्दिर निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई । इस बैठक में मन्दिर का नामकरण , माता की मूर्ति के साथ शिवलिंग की स्थापना , धर्मशाला , बच्चों के लिए पार्क के साथ भब्य मन्दिर पर अपना अपना लोग ने राय दी । वहीं बैठक के दौरान राकेश कुमार ने खुले दिल से सहयोग देने का वादा किया । राकेश कुमार अपने वादों को पूरा करते हुए विधिवत मंदिर निर्माण का आधारशिला रख दिया है । रामनवमी पर्व को देखते हुए मन्दिर निर्माण स्थल की साफ-सफाई के पश्चात चारों तरफ भगवान महाबीर का सैकड़ो झण्डा लगाया गया है । सुबह शाम महिलाएं पूजा अर्चना कर आरती कर रही है । पूरा मुहल्ला भक्तिमय हो गया है । राकेश कुमार का कहना है कि धार्मिक कार्यों में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए । उन्होंने माता वैष्णो देवी कॉलनी के सभी निवासियों, श्रद्धालुओं और भक्तगणों से आग्रह किया है कि वे माता वैष्णवी मंदिर के निर्माण कार्य में सेवा दें और मंदिर को भव्य बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर विजय सिंह , बालेश्वर प्रसाद , विश्वनाथ ओझा , राजेश कुमार सिंह , संजीत मिश्रा , अशोक चौधरी , राम प्रसाद साहू , लीला झा , जूली देवी , रानी मिश्रा , कान्ति देवी सहित कॉलनी के सभी महिला/पुरुष शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *