कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन से 5 दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस के दिन ही समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि धन से भरा कलश लेकर प्रकट हुए थे. इसलिए इस दिन खरीदी गई चीजें खूब सुख-समृद्धि देती हैं. धनतेरस के दिन सोना चांदी, तांबा-पीतल के बर्तन, घर आदि खरीदने की परंपरा है. हालांकि धनतेरस के दिन खरीदारी करने के कुछ नियम भी धर्म-शास्त्रों में बताए गए हैं. इन नियमों की अनदेखी करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. इस साल 10 नवंबर 2023 को धनतेरस है.
– धनतेरस के शुभ दिन ऐसी कोई अशुभ चीज ना खरीदें जिसका संबंध शनि या राहु से हो. जैसे- लोहा, स्टील, प्लास्टिक, कांच आदि. धनतेरस पर ये चीजें खरीदने से घर में नकारात्मकता आती है.
– धनतेरस के दिन सोना-चांदी जैसी महंगी चीजें ना खरीद पाएं तो तांबा-पीतल के बर्तन खरीदना भी बहुत शुभ फल देगा. इसके अलावा धनिया के बीज खरीदना भी बहुत शुभ होता है.