कार्तिक माह में कुछ नियमों का पालन करना चाहिए. इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और खूब सुख-समृद्धि देते हैं. साथ ही वह काम नहीं करने चाहिए जिन्हें कार्तिक मास में करने की मनाही की गई है. कार्तिक मास में वर्जित बताए गए ये काम करने से देवी-देवता नाराज होते हैं.
कार्तिक मास में शहद, तिल, तिल का तेल, हींग, बैंगन, राजमा, उड़द की दाल (कोई भी खिचड़ी), करेला, तले हुए खाद्य पदार्थ जैसे समोसा और पकोड़े आदि ना खाएं.
कार्तिक मास बहुत पवित्र महीना होता है. इस महीने में मांस और नशीले पदार्थों का सेवन न करें. वरना देवी-देवता नाराज हो जाएंगे.
कार्तिक मास में अपनी प्रिय चीज का त्याग करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होते हैं. जैसे जो लोग चाय और कॉफी का सेवन करते हैं वे इस महीने में इसका सेवन बंद कर सकते हैं. साथ ही सात्विक भोजन करने का नियम ले सकते हैं.