झंडा न शोर, अब मोबाइल फोन पर चुनाव प्रचार का जोर , चुनावी रंग में रंग गया माहौल

चतरा शहर के गली मोहल्ले से लेकर गांव की चौपाल तक चुनावी चर्चा जोर पर है । राजनीतिक पार्टियों के अब झंडा और बैनर नहीं दिखाई देते हैं। लाउडस्पीकर का शोर भी यदा कदा सुनाई पड़ता है। चुनावी नारों से रंगी दीवारें भी अब नजर नहीं आती हैं। इस बदलाव ने आम लोगों को काफी राहत दी है। अब चुनाव का ज्यादातर जोर सोसल मीडिया के माध्यम से मोबाइल फोन पर दिखाई देता है। विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। चुनाव होने में पांच दिन शेष रह गया है, लेकिन माहौल को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि विधानसभा का चुनाव होने जा रहा हैं। यह सब बदलाव चुनाव आयोग की सख्ती के वजह से ही संभव हुआ है।

बुजुर्ग बताते हैं कि पहले के चुनाव प्रचार के तौर तरीके एवं आज के चुनाव प्रचार के तौर तरीके में काफी बदल चुका है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही लोग अपने समर्थित राजनीति दल या प्रत्याशी के झंडे बैनर को उत्साह के साथ लगाते थे, दीवारों पर नारे लिखकर राजनीति फिजा को रंग चढ़ाया जाता था। राजनीतिक दलों की ओर से तैयार कराए गए गाने गली मोहल्लों के नुक्कड़ पर लगने वाले लाउडस्पीकर से सुनाई देते थे। राजनीति दल बच्चों को बिल्ले बांटते थे, लेकिन अब ऐसा नजर नहीं आता है । समय के साथ चुनाव प्रचार में काफी बदलाव हुआ और वर्तमान के दौर में सोशल मीडिया प्रचार प्रसार का सहारा बना हुआ है । राजनीतिक पार्टियां अपनी सोशल मीडिया टीमें बना ली हैं। इन टीमों के माध्यम से लोगों के सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रचार किया जाता है। चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है । प्रत्याशी इसके माध्यम से मत देने की अपील करने के साथ-साथ अपने चुनावी वादे भी जनता तक पहुंचा रहे हैं । वोटरों से सीधे जुड़ने में भी सोशल मीडिया प्रत्याशियों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है । प्रथम चरण में 13 नवंबर को होने वाले मतदान को चुनाव चिह्न आवंटित हो चुके हैं । ऐसे में पदयात्रा व जनसंपर्क अभियान के जरिये लोगों से जुड़ने के साथ-साथ लगभग सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तथा एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं ।

मतदाता रंजीत कुमार ने बताया कि चुनाव का शोर कम हुआ है । यह अच्छी बात है। पता ही नहीं चल रहा कि चुनाव हो रहे हैं। पार्टी, समर्थक और नेता अपने-अपने तरीकों से लोगों को प्रभावित करने वाले पोस्ट डाल रहे हैं, तो समर्थक उनकी पोस्ट को लाइक और कमेंट कर अपना समर्थन दे रहे हैं । नामांकन के साथ ही जनसंपर्क की तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं । कई प्रत्याशी तो लाइव भी प्रचार- प्रसार कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *