चतरा/सिमरिया । विधानसभा चुनाव की तिथी जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है । सिमरिया विधानसभा में जेएमएम प्रत्यासी के पक्ष में अपार जनसमर्थन देख विरोधियों के पसीने छूट रहे है । मयूरहण्ड प्रखण्ड में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के आयोजित चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों की भारी भीड़ ने जेएमएम प्रत्याशी मनोज चन्द्रा को जीत का आशीर्वाद दिया। विधानसभा चुनाव को लेकर हर कोई प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में आये लोगों ने कहा कि मनोज चंद्रा गरीबों के नेता है । यही वजह है कि हर वर्ग के लोगों का इन्हें साथ मिल रहा है । इस बार सिमरिया विधानसभा चुनाव में बदलाव का बयार बह रहा है। 13 नवम्बर को जेएमएम प्रत्याशी मनोज चन्द्रा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके जिताने का काम करेंगे । जनसमर्थन के साथ साथ इस विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने उतरे दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकों के साथ जेएमएम प्रत्यासी मनोज चन्द्रा को अपना समर्थन दे दिया । जनता का प्यार आशीर्वाद और जनसमर्थन देखकर विरोधियों के पसीने छूटने लगे है । वही जनसभा में बोलते हुए मनोज चन्द्रा ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीत गया तो सिमरिया विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करेंगे और सिमरिया में रुके हुए कामों को गति देंगे ।
जेएमएम प्रत्याशी को मिला अपार जनसमर्थन जिसको देखकर विपक्षियों के छूटने लगा है पसीने ।।
