लोजपा प्रत्यासी जनार्दन पासवान ने गाजे-बाजे के साथ किया नामांकन, चुनावी सभा में उमड़ी भारी भीड़

चतरा । चतरा विधानसभा से एनडीए के लोजपा प्रत्यासी गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ अपना नामांकन दाखिल अनुमण्डल कार्यालय में किया । इस बीच सदर थाना मैदान में जनसभा का भी आयोजन तथा रोड शो किया गया । जिसमें लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी । उमड़ी भीड़ सभास्थल में प्रत्यासी और एनडीए के शीर्ष नेताओं के जयकारे लगा रहे थे । जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्यासी जनार्दन पासवान ने कहा कि जिस दिन जनार्दन पासवान जीतेगा और सरकार बनेगी मंत्री सत्यानन्द भोक्ता का सारा केश खुलेगा व सीबीआई जांच होगी । तेजस्वी यादव ने संबोधन के दौरान मंत्री के बदले माफी मांगने के मामले में उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी बहुत जगह माफी मांग रहे है । राजद के नेता फोन उठाना बन्द कर दिए है तेजस्वी जी का इसलिए कि आज तो आप आकर समझा दीजियेगा पर पांच साल हम लोग को भुगतना पड़ेगा । जनता चालक है इसलिए राजद अब लोक जनशक्ति में विलीन हो गया । वही लोजपा झारखण्ड प्रभारी अरुण भारती सह जमुई सांसद ने कहा कि जैसे तेजस्वी यादव व उनका परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है वैसे उनका उम्मीदवार और उनका परिवार भी भ्रष्टाचार में लिप्त है । इसलिए तेजस्वी जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगने के अलावे करेंगे क्या ?आपसे आशीर्वाद मांगने आएंगे कैसे ? तेजस्वी सभा मे बोल कर गए है हेलीकॉप्टर को लालटेन से जला देंगे पर याद दिलाना बहुत जरूरी है ।तेजस्वी जी ये चतरा है चतरा यही से जीत का होगा जतरा और राजद के लिए रामबिलास पासवान व चिराग पासवान है खतरा । जनसभा में उमड़ी जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चतरा विधानसभा का राजनीतिक पारा काफी बढ़ने वाला है दोनों प्रत्यासी जीत के लिए ताकत झोंक देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *