जन भावनाओं के सम्मान में चुनावी मैदान में उतारने का लिया फैसला :जयप्रकाश सिंह भोक्ता

जयप्रकाश सिंह भोक्ता का बगावती तेवर भाजपा के लिए कितना हो सकता है नुकसानदेह ? बना चुनावी चर्चा का विषय ।।

नवीन पाण्डेय/संजीत मिश्रा

चतरा । भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश सिंह भोक्ता का आज बगावती तेवर देखने को मिला । जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने चतरा शहर के रंगीला होटल में प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र में समस्याओं की लंबी फेहरिस्त है तथा भरपूर खनिज संपदा रहने के बाद भी क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो रहा है और शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत समस्याएं इस क्षेत्र की नियति बन चुकी है। यही कारण है कि क्षेत्र से पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि एनटीपीसी और कई कोल परियोजनाएं चतरा जिले में संचालित है इसलिए वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए जन भावनाओं के मांग पर मैं यहां से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हूं। आगामी 2 मई को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन करूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि चतरा जिले में आईटीआई कॉलेज और अस्पताल का बड़ी बड़ी भवनें बना हुआ है । आटीआई में शिक्षक नदारत तो वही अस्पताल में चिकित्सको की घोर कमी है । जिस तरह से चतरा संसदीय क्षेत्र के लोग पलायन कर रहे है । उसके रोकथाम के लिए यहां उद्योग-धन्धे खोलने की जरूरत है। चतरा जिले का विकास के लिए डीएमएफटी फंड का बड़ा योगदान है । डीएमएफटी फण्ड से कई महत्वपूर्ण विकास के कार्य किया जा सकता हैं।

जयप्रकाश सिंह भोक्ता का चुनावी मैदान में आने के पश्चात चर्चा का विषय बना हुआ है । दबे जुबान से लोगों का कहना है कि चतरा के पूर्व भाजपा विधायक तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश सिंह भोक्ता को बहुत ही सोची समझी चाल के तहत चुनावी अखाड़ा में उतारा गया है ताकि इनके द्वारा जो भी वोट लाया जाएगा उससे भाजपा प्रत्याशी को ही नुकसान होने की संभावना है । सिमरिया तथा चतरा विधानसभा क्षेत्र का विधायक रह चुके जयप्रकाश भोक्ता के बगावती तेवर से यह प्रतीत होता है कि वह अब रोकने से भी रुकने वाले नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने तमाम दायित्व से त्यागपत्र देने के बाद ही चुनाव के मैदान में आया हूं और वर्तमान राजनीतिक स्थिति के कारण ही मैं चुनाव लड़ने के लिए बाध्य हुआ हूं। इस प्रेस वार्ता में जय प्रकाश भोक्ता के समर्थन में कुछ ऐसे चेहरे नजर आए जो भाजपा और कांग्रेस से नाराज चल रहे । जिसका समर्थन खुलकर जयप्रकाश भोक्ता को मिला है । जिसमें भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य पंकज साह ,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्मल कुमार, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष संजय यादव तथा संतोष मिश्रा , राजवीर कांग्रेस महासचिव सहित दर्जनों का नाम शामिल है । इन नाराज कार्यकर्ताओं का निर्दलीय उम्मीदवार जय प्रकाश सिंह भोक्ता के पक्ष में खुलकर समर्थन प्राप्त हैं । अब देखना दिलचस्प होगा कि निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने के पश्चात जयप्रकाश सिंह भोक्ता कुछ करिश्मा दिखाकर भाजपा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा भी पाते हैं या खुद एक हंसी का पात्र बनकर रह जाते हैं ? यह मतगणना के दिन ही लोगों को पता चल पाएगा ।

बाईट 01 :- जय प्रकाश सिंह भोक्ता — निर्दलीय प्रत्यासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *