राज्यसभा चुनावः बीजेपी ने प्रदीप वर्मा को बनाया है राज्यसभा उम्मीदवार , डॉ सरफराज होंगे महागठबंधन उम्मीदवार, नामांकन कल

रांची । झारखंड में 21 मार्च को राज्यसभा के दो सीटों पर चुनाव होनी है इसके लिए पार्टियों ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है । झामुमो के वरिष्ठ नेता और गांडेय से पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे । इस पर मुहर रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास में हुई गठबंधन दलों की बैठक में निर्णय लिया गया । बैठक की अध्यक्षता गठबंधन दल के नेता एवं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगायी गयी है । वे गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे और 11 मार्च को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । जिसमें गठबंधन दल के विधायक शामिल होंगे । बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा मंत्री सह विधायक दल नेता आलमगीर आलम, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह समेत कई विधायक एवं नेता शामिल हुए । महागठबंधन की तरफ से राज्यसभा चुनाव में सरफराज अहमद उम्मीदवार होंगे । वे 11 मार्च को नॉमिनेशन के आखिरी दिन पर्चा भरेंगे । बता दें, सरफराज अहमद ने हाल ही में गांडेय विधानसभा सीट से अपना इस्तीफा दिया था । तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे ।


वहीं दूसरी तरफ झारखंड बीजेपी ने बीते दिन 9 मार्च को ही पार्टी की तरफ से प्रदीप वर्मा को राज्यसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार रुप में चुन लिया है। हालांकि, राज्यसभा उम्मीदवार के रुप में बीजेपी की तरफ से मुंबई के व्यवसायी हरिहर महापात्रा के नाम पर चर्चा हो रही थी मगर अंतिम में पार्टी ने अपने महासचिव प्रदीप वर्मा के नाम पर मुहर लगाई।

बता दें, राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड में 11 मार्च को नॉमिनेशन पर्चा भरने की आखिरी तिथि है. जबकि 21 मार्च को राज्यसभा चुनाव होंगे और उसी दिन चुनाव के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें, राज्यसभा सदस्य धीरज साहु और समीर उरांव का कार्यकाल 3 माई को समाप्त हो रहा है और इनके ही राज्यसभा सीटों पर 21 मार्च को चुनाव होनी है। बता दें, धीरज साहु कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य और समीर उरांव बीजेपी से राज्यसभा सदस्य है दोनों का निर्वाचन साल 2018 में हुआ था जिनका कार्यकाल अब खत्म होने को है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *